देशव्यापी लॉकडाउन में भी दूसरे राज्यों से हजारों की संख्या में बिहार के मजदूर अपने घर वापस लौट रहे हैं. ये लोग अभी मुख्यतः दिल्ली और उत्तर प्रदेश से बसों के ज़रिए बिहार के सीमावर्ती जिलों में पहुच रहे हैं. जहाँ इनका रजिस्ट्रेशन और स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है. इसके बाद बिहार सरकार इन्हें गावों पहुंचा रही है जहाँ सरकारी स्तर पर इनको 14 दिनों तक क्वारंटीन में रखे जाने के इंतजाम किए गए हैं.